फतेहाबाद एसपी से मिला व्यापार मंडल चोरी रोकने व कानून व्यवस्था पर हुई चर्चा

रतिया (सुनील कुमार)

आज एसपी महोदय फतेहाबाद जी ने व्यापार मंडल आढ़ती एसोसिएशन रतिया व फतेहाबाद तथा फतेहाबाद जिले के केमिस्ट एसोसिएशन व अन्य व्यापारिक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ सभा करके नशा रोकने, चोरी रोकने व कानून व्यवस्था पर मिलकर चर्चा की। सभी के विचार लेकर एसपी महोदय ने तुरंत कारवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर जल्द से जल्द जो समस्याएं है उनको पूरा करने का आश्वासन दिया तथा जिसके लिए एक ग्रुप भी बनाया गया जिसमें समस्या के समाधान के बारे में विस्तार से बताया जाएगा तथा अन्य कोई भी दिक्कत हो उस पर भी चर्चा की जाएगी। रतिया व्यापार मंडल की तरफ से सभा में प्रधान रूप गर्ग, सचिव खेम मोंगा, कृष्ण तनेजा, फतेहचंद मेहता उपस्थित हुए।