मध्यप्रदेश में 10हज़ार कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे दिए और अब सिंधिया के साथ

अभी हाल ही में कोंग्रेस से भा ज पा में शामिल हुए ज्योतिरादित्व सिंधिया के समर्थन में मध्यप्रदेश के ग्वालियर , गुना , शिवपुरी जिलाध्यक्षों सहित 10 हज़ार कोंग्रेसियों ने अपना इस्तीफा दिया है ये इस्तीफे राज्य स्तर से ब्लॉक स्तर तक हुए है इन सभी को देखकर लगता है कि अभी भी मध्यप्रदेश की राजनीति में कई उथल पुथल होने है