समीपस्थ ग्राम पंचायत चावण्डिया को मिली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की वित्तीय स्वीकृति

कुचामन उपखंड के चावण्डिया ग्राम पंचायत को उपमुख्य सचेतक व नावाँ विधायक महेंद्र चौधरी के प्रयासों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो करोड़ ग्यारह लाख रूपये स्वीकृत होने पर ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान वीडियो कॉल के माध्यम से ग्रामवासियों ने माननीय विधायक से बात कर उनका आभार जताया, वहीं आतिशबाजी व सभी का मुँह मीठा करवा कर बधाई दी।
विदित है की भवन निर्माण के लिए भूमि सुरदासोत मेड़तिया (राठौड़) परिवार द्वारा सरकार को दान की गई, जिसके लिए नावाँ विधायक व सभी ग्रामवासियों ने धन्यवाद दिया।

ज्ञात रहे की विगत भारतीय जनता पार्टी के नागौर सांसद सी आर चौधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गाँव को गोद लिया था तब से अस्पताल बनाने की घोषणा हुई थी, लेकिन लंबे इंतजार के बार काँग्रेस सरकार के राज में वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है, इससे समस्त ग्राम पँचायत में हर्ष व उल्लास का माहौल है।
इस दौरान चेनाराम कुमावत, आनंदसिंह, भानाराम थालौड़, भंवरसिंह, रामस्वरूप पारीक, भागुराम, गोरधन मिश्र, सुरजन जाखड़, रिछपालसिंह, हरदेव बिजारणियां, गणेश कोक, शिवपाल पिलानियां, विजयसिंह चावण्डिया सहित अनेक संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।