क्या मोबाईल डेटा की कीमतों में फिर हो सकता है उछाल

एक तरफ पुरी दुनिया करोना महामारी के चपेट में है दूसरी तरफ पुरा मार्केट ठप्प है , अगर सूत्रों के हवाले से माने तो ऐसे में मोबाईल कम्पनिया भी डेटा चार्जेज में 10गुना तक भारी उछाल कर सकती है क्योंकि करोना वाइरस के चलते शेयर मार्केट से इन सभी कंपनियों की केपिटल पर भी बहुत ज्यादा असर पड़ा है सभी बड़ी कंपनियों की केपिटल कम हुई है जिसके चलते ये कम्पनिया मोबाईल डेटा चार्जेज बढ़ा सकती है ।


कम्पनिया जान चुकी है अब लोगो की आदत पड़ चुकी है तो क्यों न इसका फायदा उठाया जाए , अभी हाल ही में सभी मोबाईल प्रदाताओं ने अपने टैरिफ कार्ड महंगे किये थे ओर अब ओर ये महंगे हो जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी ।