*हिंदू एकता समूह ने थाना जलेसर में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ दी नामदर्ज तहरीर।

*हिंदू एकता समूह ने थाना जलेसर में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ दी नामदर्ज तहरीर।*


एटा/ जलेसर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है। जिसमें दिनांक 11/05/2025 को थाना जलेसर पर हिंदू एकता समूह के संस्थापक शुभम हिंदू ने पशु क्रूरता करने वाले अराजक तत्व के ख़िलाफ़ पुलिस को नामदर्ज तहरीर दी है। शुभम हिंदू ने बताया है कि उन्होंने विगत दिनों से वायरल हो रही वीडियो देखी जिसमें एक व्यक्ति किसी पशु के साथ तो दुष्कर्म करता हुआ नजर आ रहा है।
इसके बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह व्यक्ति अनेक सिंह निवासी ग्राम राज नगर थाना क्षेत्र जलेसर का बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपी व्यक्ति एक गाय के बच्चे के साथ दुष्कर्म कर रहा है उसकी वायरल हो रही है। लेकिन उस वीडियो को जब गहनता से देखा गया तो पता नहीं चल पा रहा है कि वह गौवंश है या भैंस।
हिंदू एकता समूह के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम हिंदू ने कहा है कि यह वीडियो मैंने भी देखी है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति किसी काले कलर के जानवर के साथ दुष्कर्म कर रहा है जो कि एक जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है एवं यह पशु क्रूरता अधिनियम का घोर उल्लंघन है। हिंदू एकता समूह लगातार 7 वर्षों से गलत के ख़िलाफ़ आवाज उठाता आया है। इसलिए शुभम हिंदू ने खुद थाना जलेसर पर आकर अनेक सिंह के खिलाफ नामदर्ज तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कठोरतम क़ानूनी कार्यवाही करने पहल की है। हिंदू एकता समूह की मांग है कि जलेसर पुलिस जल्दी से जल्दी इस आरोपी के खिलाफ पशु के साथ दुष्कर्म करने एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करके जेल भेजें। अगर ऐसा नहीं होता है तो हिंदू एकता समूह आंदोलन के लिए बाध्य होगा इसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
इस मौके पर शुभम हिन्दू, अतुल लोहार , राहुल सिंह, अनिल कुमार, सूरज सिंह एवं अन्य कई गौ सेवक मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।