अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत,एक घायल हालत गंभीर

पीलीभीत। शनिवार को पूरनपुर खुटार हाइवे पर गुरघिया गांव की मोड पर टक्कर लगने से जबरदस्त हादसा हुआ। बाइक पर सवार दो युवकों को तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक सड़क पर ही गिर गया। जबकि उसका दूसरा साथी उछलकर काफी दूर सड़क के किनारे खाई में जा गिरा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पहुंचाया। जहां डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि खाई में गिरे दूसरे युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। दोनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस दोनों के पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर मृतक युवक की पहचान कपिल (23) पुत्र धर्मेंद्र मुरादपुर सबलपुर पूरनपुर जनपद पीलीभीत व घायल युवक की पहचान मुकेश (24) पुत्र मिश्रीलाल सिहुरा खुर्द कलां थाना खुटार के रुप मे की। ये दोनो खुटार के ही लौंहगापुर भट्टे पर काम करते थे और खुटार की शनिवार की बाजार से खरीददारी करके वापस भट्ठे पर जा रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। हादसे की खबर लगते ही दोनो के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए है।