पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सम्‍पन्‍न

पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सम्पन्न

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र मुंबई के चर्चगेट स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए तथा दूसरे चित्र में महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र से संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा प्रदत्त संतोषजनक प्रमाण पत्र साझा करते हुए कारखाना प्रबंधक, लोअर परेल दिखाई दे रहे हैं।

पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्?वयन समिति की बैठक 25 अप्रैल,को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय की ई-पत्रिका ई-राजहंस के 59वें अंक का विमोचन महाप्रबंधक के कर-कमलों से किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती भी मनाई गई। उनके जीवन के संक्षिप्?त परिचय से सदस्?यों को अवगत कराया गया और उनकी एक प्रसिद्ध कविता पुष्?प की अभिलाषा के एक अंश का गायन द्वारा प्रस्?तुतीकरण भी किया गया।

राजभाषा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक मिश्र ने हाल ही में लोअर परेल कारखाना के संसदीय राजभाषा समिति द्वारा किए गए सफलतम राजभाषा निरीक्षण के लिए बधाई दी और कहा कि संसदीय राजभाषा समिति के राजभाषा निरीक्षण को बड़ी गंभीरता से लिया जाए। व्यक्तिश: आदेश वर्ष के प्रारंभ में अवश्?य जारी किए जाएं, पुस्?तकालयों का रखरखाव अच्?छी तरह से किया जाए और पुस्?तकों के लिए आबंटित बजट से पुस्?तकें अवश्?य खरीदी जाएं। सामान्?य पत्रों का एक टेम्?पलेट बनाकर रखा जाए जिससे राजभाषा का कार्य बढ़ेगा। नाम पट्ट, सूचना पट्ट आदि को नियमानुसार द्विभाषी तैयार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम रेलवे की अन्य उपलब्धियां गिनाईं और बिजली एवं चिकित्सा के क्षेत्र में रेलवे बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले शील्ड के बारे में बताते हुए कहा कि यह काफी गर्व की बात है।

बैठक के प्रारंभ में पश्चिम रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री रंजन श्रीवास्तव ने समिति के अध्यक्ष एवं पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक, सभी विभागों के प्रमुखों, सभी अपर मंडल रेल प्रबंधक, सभी मुख्?य कारखाना प्रबंधक और अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए माखनलाल चतुर्वेदी की देशप्रेम से प्रेरित लिखी गई पंक्तियां- एक तुम हो,धरा पर दो चरण हैं: एक तुम हो, तुझे सौगंध है घनश्याम की का वाचन किया। उन्होंने रतलाम मंडल को रेलवे बोर्ड द्वारा आदर्श मंडल एवं रतलाम मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्?य राजभाषा अधिकारी को रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक एवं महाप्रबंधक राजभाषा शील्?ड प्राप्?त करने हेतु बधाई दी। उन्होंने पुस्तकों और पुस्तकालयों के महत्त्व के संबंध में कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनेस्को ने 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस के रूप में घोषित किया है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य पुस्तकों के महत्त्व को उजागर करना और साहित्य को बढ़ावा देना है।

बैठक में अधिकारियों के लिए एक राजभाषा प्रश्न-मंच का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। पश्चिम रेलवे में जनवरी से मार्च-2025 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन में हुई प्रगति संबंधी आंकड़े समिति की सदस्य सचिव डॉ. रोशनी खुबचंदानी द्वारा प्रस्तुत किए गए।

पश्चिम रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)विनीत गुप्ता, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक कुलदीप कुमार जैन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सड़क संरक्षा परियोजनाएं) अमित कुमार मनुवाल, प्रमुख वित्?त सलाहकार शालिनी दरबारी, प्रमुख मुख्?य परिचालन प्रबंधक विद्याधर अविनाश मालेगांवकर, प्रमुख मुख्?य सामग्री प्रबंधक आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्?य कार्मिक अधिकारी मंजुला सक्?सेना, मुख्?य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक, उप महाप्रबंधक (सामान्य)उज्ज्वल देव, सचिव/पश्चिम रेलवे सचिन अशोक शर्मा सहित सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं सभी कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधक आदि अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।