अजय ठक्कर को नीलकंठ कावड़ महासंघ का आगामी 1 वर्ष के लिए किया अध्यक्ष नियुक्त

रतिया (सुनील कुमार)

नीलकंठ कावड़ महासंघ के निवर्तमान प्रधान रमन बलाना व चेयरमैन कमल अरोड़ा ने महासंघ के सदस्यों की सहमति के पश्चात कावड़ महासंघ के सभी सदस्यों ने वरिष्ठ सदस्य अजय ठक्कर को नीलकंठ कावड़ महासंघ का आगामी 1 वर्ष के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए रमन बलाना व कमल अरोड़ा ने बताया कि महासंघ के सभी सदस्यों का उद्देश्य है कि शिव भोले बाबा की कृपा से धार्मिक व समाज सेवा के ऐसे कार्य करना है जिससे उनके नीलकंठ कावड़ महासंघ का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हो । उन्होंने बताया कि आगामी समय में नीलकंठ कावड़ महासंघ द्वारा विशाल धार्मिक जागरण व समाज सेवा के अनेक प्रोजेक्ट लिए जाएंगे उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष अजय ठक्कर को अपनी नई कार्यकरनी गठित करने का अधिकार दिया गया है। वहीं नवनियुक्त प्रधान अजय ठक्कर ने अपनी नियुक्ति के पश्चात कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंप गई है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। तथा शीघ्र ही नई कार्यकरनी की घोषणा कर दी जाएगी।