मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर) - मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 09 ट्रिप का विस्तार

मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर) - मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 09 ट्रिप का विस्तार

रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर)- मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन में 09 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09001, मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.05.25 से 26.05.25 तक (09 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को मुम्बई सेट्रल से 12.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.40 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर) -मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.25 से 27.05.25 तक (09 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर) से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व रविवार को 18.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, कनकपुरा व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 04 सैकण्ड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।