भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी

26 मार्च को होने वाले राज्य सभा चुनावों के लिए आज शाम भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सूची जारी कर दी है । पहले ये सूची 10 मार्च को जारी होनेवाली थी लेकिन ज्योतिराध्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के चलते ये सूची आज 11 मार्च को जारी की गयी है इस सूची में 8 राज्यों से 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है जिनमें 9 उम्मीदवार भाजपा के व 2 उम्मीदवार सहयोगी दलों के हैं । भाजपा ने ज्योतिराध्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से व राजेन्द्र गहलोत को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया है वहीं सहयोगी दल के रामदास अठावले को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है ।

भाजपा की सूची इस प्रकार है