इज्जतनगर-दोहना रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 309/14-15 पर स्थित समपार संख्या 236 बी/ए (शहीद गेट, डिफेंस कालोनी) एवं किमी संख्या 310/3-4 पर स्थित समपार संख्या 236 ए/सी (कत्था फैक्ट्री फाटक) बंद रहेगा

इज्जतनगर मंडल पर इज्जतनगर-दोहना रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 309/14-15 पर स्थित समपार संख्या 236 बी/ए (शहीद गेट, डिफेंस कालोनी) एवं किमी संख्या 310/3-4 पर स्थित समपार संख्या 236 ए/सी (कत्था फैक्ट्री फाटक) को रात्रि में मरम्मत कार्य हेतु 28 अप्रैल,को 22.00 बजे से अगले दिन 29 अप्रैल,को प्रातः 06.00 बजे तक सड़क यातायात पूर्णतया बन्द रहेगा।

उपरोक्त समपार संख्या 236 बी/ए का वैकल्पिक मार्ग एयरफोर्स गेट पर स्थित समपार संख्या 236 बी1 से होगा। जबकि समपार संख्या 236 ए/सी का वैकल्पिक मार्ग वर्कशॉप गेट पर स्थित समपार संख्या 237/बी से होगा। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।