हरदोई पहुंचे सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण, यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा- गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं, तय समय सीमा में पूरा किया जाए निर्माण कार्य

हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मल्लावां और माधोगंज विकास खंड में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हसनपुर गोपाल के पास बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर उतरा। जैसे ही मुख्यमंत्री वहां पहुंचे, सुरक्षा घेरे के बीच उन्होंने कुछ दूरी पैदल चलते हुए निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद कार में सवार होकर करीब 5 किलोमीटर तक एक्सप्रेस वे पर सफर किया।

निरीक्षण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने यूपीडा के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय समय सीमा में और उच्चतम गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने वहीं मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बातचीत की और परियोजना की प्रगति पर जानकारी ली। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।

इस मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा, विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, विधायक रामपाल वर्मा, माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, आशीष सिंह आशू, प्रभाष कुमार और अलका सिंह अर्कवंशी, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन सहित कई जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर परियोजना को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का संकल्प दोहराया।