हरदोई में बीजेपी कार्यालय पर वक्फ बिल को लेकर हुई बैठक, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल बोले- मोदी सरकार का क्रांतिकारी कदम, गरीबों का हक अब सिर्फ गरीबों को

हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा कि यह विधेयक गरीबों के हक़ को संरक्षित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस संशोधन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वक्फ संपत्तियों से मिलने वाला लाभ सिर्फ और सिर्फ वास्तविक गरीबों को ही मिले, न कि राजनीतिक या धार्मिक लाभ उठाने वालों को।

मनीष शुक्ल ने कहा कि वर्षों तक वक्फ संपत्तियों का उपयोग पारदर्शिता से नहीं हुआ और यह गरीब मुसलमानों के कल्याण की बजाय चुनिंदा लोगों के हित में जाता रहा। लेकिन अब मोदी सरकार ने वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण, पारदर्शी प्रबंधन और लाभ के न्यायसंगत वितरण की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य मुस्लिम समाज को उनका वास्तविक अधिकार देना है, जिससे वे शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया।

शुक्ल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके शासन में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई, उन्होंने वर्षों तक इसे दबाकर रखा, जबकि मोदी सरकार ने उसे अमल में लाकर बदलाव की शुरुआत की।

मनीष शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार ने इन वक्फ संपत्तियों का डिजिटलीकरण कर पारदर्शिता सुनिश्चित की और गरीब मुसलमानों के उत्थान के लिए योजनाओं को ज़मीन पर उतारा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 31%, उज्ज्वला योजना में 37%, मुद्रा योजना में 36% और किसान सम्मान निधि में 33% लाभ मुस्लिम समाज को मिला है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" के मूल मंत्र पर चलते हुए समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है, जिससे हरदोई समेत पूरे प्रदेश में सकारात्मक परिवर्तन दिख रहा हैं।