गांव साथिनी में कैंडल मार्च निकाल कर पर्यटकों को श्रद्धांजलि

इगलास। जम्मू-कश्मीर के पालगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव साथिनी में मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। युवाओं ने कैंडल मार्च निकालते हुए उन्हें नमन किया और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गांव के मुख्य चौक से शुरू हुआ यह कैंडल मार्च शांति और एकता के संदेश के साथ पूरे गांव में घूमा। शिवकुमार सोनी ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पर्यटकों पर हमला मानवता के खिलाफ अपराध है। इस अवसर पर दिग्विजय हिंडोल, सतेंद्र हिंडोल, राहुल हिंडोल, तनुज गर्ग, ऋषभ हिंडोल, पुष्पेंद्र हिंडोल, चैनसुख, अशोक पाठक, सुरेश शर्मा, जुगेंद्र सिंह, सौरभ कुमार, बीपी सिंह, देवी सिंह, लव चौधरी, कृपाल सिंह, श्याम चौधरी आदि थे।