नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच एक तरफा विशेष आरक्षित रेलगाड़ी

नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच एक तरफा विशेष आरक्षित रेलगाड़ी

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 24 अप्रैल को एक तरफा विशेष रेलगाड़ी का संचालन किया जा रहा है, जिसका विस्तृत विवरण निम्नानुसार है।

रेल गाड़ी सं. 04611 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष आरक्षित रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा यह गाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात को 23:50 बजे चलकर पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी,ढंडारी कलां, जालंधर छावनी, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी,शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन, श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन अगले दिन सुबह 11:40 बजे पहुंचेगी इस गाड़ी में 07 सामान्य, 08 शयनयान,3 वातानुकूलित श्रेणी कोच लगाया जायेगे, यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी।