जम्मू-कश्मीर में मौजूदा संकट के दौरान रेलवे द्वारा की गई पहल

जम्मू-कश्मीर में मौजूदा संकट के दौरान रेलवे द्वारा की गई पहल

1) श्री माता वैष्णो देवी कटरा रलवे स्टेशन और जम्मू तवी में हेल्पडेस्क की स्थापना तथा जेएटी नियंत्रण में समर्पित हेल्पलाइन के साथ वार रूम की स्थापना।

2) विशेष ट्रेनों तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति के बारे में स्टेशन पर नियमित घोषणाएं।

3) जम्मू मेंहेल्पडेस्क तथा टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा 12920, 22942, 20434, 22432, 12414, 12446 तथा 14662 जैसे विभिन्न एम/ई में लगभग 165 फंसे हुए पर्यटकों को समायोजित करके असाधारण कार्य।

4) उधमपुर (एमसीटीएम स्टेशन) टीम ने भी फंसे हुए पर्यटकों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगलदान से लगभग 170 यात्री एमसीटीएम स्टेशन पहुंचे, जिनमें से 40 को 14504 में, 60 को 14612 में और 54 को 22462 में तथा 16 को 12550 में ठहराया गया।

5) एनडीएलएस के लिए एसवीडीके से 04612 विशेष ट्रेन की योजना बनाई गई तथा बहुत कम समय में उसका रखरखाव किया गया। यह एसवीडीके से 21:20 बजे तथा जेएटी से 23:27 बजे रवाना हुई, जिसमें लगभग 67% यात्री सवार थे, जिसमें लगभग 580 आरक्षित यात्री तथा लगभग 180 अनारक्षित यात्री थे।

6) आईआरसीटीसी, स्थानीय एनजीओ तथा आरपीएफ/जीआरपी के साथ घनिष्ठ समन्वय में 04612 ट्रेन के अलावा एसवीडीके स्टेशन, एमसीटीएम स्टेशन तथा जेएटी स्टेशन पर भोजन/पानी का प्रावधान।

7) एक अन्य विशेष गाड़ी 04614 को 24 घंटे की सुबह 10:50 बजे एसवीडीके से प्रस्थान करने के लिए अधिसूचित किया गया है तथा इसके लिए समुचित प्रचार सुनिश्चित किया जा रहा है।