जिला फतेहाबाद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन आईपीएस ने संभाला कार्यभार

फतेहाबाद (सुनील कुमार) जिला फतेहाबाद में पुलिस जिला डबवाली से स्थानांतरित होकर आए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक, फतेहाबाद का कार्यभार संभाल लिया।

श्री जगदीश चन्द्र उप पुलिस फतेहाबाद, श्री कुलवंत सिंह उप पुलिस अधीक्षक भूना, श्री उमेद सिंह, उप पुलिस अधीक्षक टोहाना, श्री नरसिंह उप पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद (ट्रैफिक), श्री संजय कुमार उपपुलिस अधीक्षक रतिया व प्रभारी थाना शहर फतेहाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक का कार्यालय में पहुँचने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया। इससे पहले वे जिला गुरुग्राम में डीसीपी साउथ व पुलिस जिला डबवाली में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे है व अभी पुलिस जिला डबवाली से स्थानांतरित होकर जिला फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुऐ है।

कार्यभार ग्रहण करने उपरांत नव नियुक्त पुलिसअधीक्षक ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस द्वारा संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई की जायेगी। संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई की जायेगी तथा उनके सहयोगियों व गिरोह सहित पूरे अपराधिक तंत्र को पूर्णतया ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही अपराधियों को सूचना और पनाह देने वालों के खिलाफ भी उदाहरणात्मक कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संगठित अपराध के साथ जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं कोरोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह केअपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा जिला फतेहाबाद में सुगम यातायात बनाने के लिये भरकस प्रयास किये जायेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि फतेहाबाद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स से हमारी तनख्वाह आती है। हमारी जिम्मेवारी है कि उनके जान माल की रक्षा करे। कानून के दायरे में रहते हुए बदमाशों का खात्मा करे। गलत काम करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाए। थाना या चौकी में आने वाले किसी भी आगंतुक से सभ्य तरीके से पेश आए। भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करे। आमजन में पुलिस उपस्थिति बढ़ाए। सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में प्रभावी गश्त कर जिले में होने वाली अवैध गतिविधियों की की रोकथाम सुनिश्चित करे ।