एनएफआर आनंद विहार से जोगबनी के बीच एक जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी राजधानी और कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेनों का समय संशोधित

एनएफआर आनंद विहार से जोगबनी के बीच एक जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी राजधानी और कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेनों का समय संशोधित

आगामी 2025 की गर्मियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने आनंद विहार टर्मिनल और जोगबनी के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है। यह सेवा प्रत्येक दिशा में 12 फेरों के लिए चलेगी। इसके अलावा, समय की पाबंदी को बढ़ावा देने और ट्रेन की आवाजाही को बेहतर बनाने के उद्देश्य से, एनएफआर ने रंगिया मंडल में दो मुख्य ट्रेनों के समय में संशोधन किया है, जो 29 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली रेल यात्रा से प्रभावी होगी। ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13247 कामाख्या-राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस के लिए उक्त समायोजन किया गया है। क्षेत्र में यात्रा सुविधा और कनेक्टिविटी को बढ़ाने तथा गतिशीलता को महत्वपूर्ण बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया है।

स्पेशल ट्रेन संख्या 04094 (आनंद विहार टर्मिनल - जोगबनी) समर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23:55 बजे रवाना होगी और शनिवार को जोगबनी 07:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04093 (जोगबनी - आनंद विहार टर्मिनल) समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को जोगबनी से 09:30 बजे रवाना होगी और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल 16:00 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, बलिया, छपरा जंक्शन, बरौनी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, कटिहार जंक्शन, फारबिसगंज होते हुए दोनों दिशाओं में चलेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे।

संशोधित समय सारणी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12423 राजधानी एक्सप्रेस अब रंगिया जंक्शन पर 07:38 बजे पहुंचेगी और 07:40 बजे रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 13247 कैपिटल एक्सप्रेस न्यू बंगाईगांव 08:30 बजे पहुंचेगी और 08:35 बजे रवाना होगी।

इन ट्रेनों के मार्ग, ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी ट्रेन यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों की जांच कर लें।