अमृतसर टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को सुपुर्द कर अपना कर्तव्य निभाया।

अमृतसर टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को सुपुर्द कर अपना कर्तव्य निभाया।

अमृतसर में सीसीटीसी मोहित कुमार (मुख्यालय अमृतसर) को ट्रेन संख्या-15707 ( आम्रपाली एक्सप्रेस ) में ड्यूटी के दौरान सूचना मिली। जिसमें उन्हें पता चला की एस-5 कोच के सीट नंबर 54 पर किसी यात्री का बैग छूट गया हैं तथा यात्री अपनी यात्रा पूर्ण कर अपने गंतव्य स्टेशन जलंधर सिटी पर उतर गया है। इसकी सूचना जलंधर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टिकट चैकिंग स्टाफ ने सीसीटीसी मोहित कुमार को दी। सूचना मिलते ऑन ड्यूटी चैकिंग स्टाफ मोहित कुमार ने मैसेज मिलते ही एस-5 कोच में बैग को तलाशना शुरू किया तथा अन्य यात्रियों से पूछताछ व तलाशी के दौरान बैग बरामद कर लिया गया । बैग मिलते ही ऑन ड्यूटी चैकिंग स्टाफ ने यात्री से संपर्क किया । यात्री से संपर्क करने पर उसने ने बताया कि जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने के दौरान वह अपना बैग ट्रेन में भुल गया था, जिसमें उसका कीमती सामान व जरूरी दस्तावेज हैं आगे सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर श्री मोहित कुमार ने यात्री का बैग टीटीई कार्यालय अमृतसर में यात्री को सपुर्द कर दिया।

इस दौरान यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।