मैसूरू-अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा का सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव

यात्रियों की सुविधा हेतु मैसूरू-अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा का सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव

रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मैसूरू-अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 06281, मैसूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.04.25 से मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह सांगली स्टेशन पर 02.52 बजे आगमन व 02.55 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर 03.52 बजे आगमन व 03.55 बजे प्रस्थान, सातारा स्टेशन पर 04.57 बजे आगमन व 05.00 बजे प्रस्थान कर अजमेर जायेगी।। इसी प्रकार गाडी संख्या 06282, अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 28.04.25 से अजमेर से प्रस्थान करेगी वह सातारा स्टेषन पर 20.17 बजे आगमन व 20.20 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर 21.17 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान, सांगली स्टेशन पर 22.37 बजे आगमन व 22.40 बजे प्रस्थान कर मैसूरू जायेगी।