फांसी वृद्ध नें लगाकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद - (मोहम्मदाबाद ) सम्पत्ति विवाद के चलते वृद्ध नें घर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम स्वामी नगला निवासी 70 वर्षीय दीन दयाल बाथम नें बीती रात घर के भीतर छत की सरिया में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|रविवार सुबह लगभग 7 बजे चमेली देवी नें पति का शव फांसी पर झूलता हुआ देखा| जिससे परिजनों में चीखपुकार मच गयी| चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गयी| सूचना मिलने पर कोतवाल विनोद शुक्ला, उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची| पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया | मृतक दीनदयाल बाथम की पत्नी चमेली देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मिली जानकारी के मुताबिक सम्पत्ति को लेकर परिजनों में आपसी विवाद था| जिससे तनाव में आकर दीनदयाल नें फांसी लगाकर जान दे दी| कोतवाली विनोद शुक्ला नें बताया कि पुलिस कार्यवाही कर रही है|