स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य विभाग की महिला कर्मचारियों ने घर से भाग कर आये 12 वर्षीय लड़के को रेलवे सुरक्षा बल को सौपा

स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य विभाग की महिला कर्मचारियों ने घर से भाग कर आये 12 वर्षीय लड़के को रेलवे सुरक्षा बल को सौपा

रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षित यात्रा और सेवा के साथ बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी प्लेटफ़ॉर्म एवं ट्रेनों में अनवरत अभियान चलाती है । रेलवे के समर्पित कर्मचारियों के प्रयासों से परिजनों से बिछुड़े, अपने घर से भागकर अथवा बहकाकर लाए गए बच्चों को बचाकर उनके परिजनों तक पहुँचाने में महती भूमिका अदा कर रहे हैं ।

इसी क्रम में दिनांक 16 अप्रैल, 2025 को वाणिज्य सह टिकट लिपिक सुमन पाल एवं शबाना खातून को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोदान एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में टिकट चेकिंग के दौरान एक नाबालिग लड़का मिला। उक्त लड़के से टिकट पूछने पर उसने अपना नाम सुमित शुक्ला, पुत्र श्री गिरीश चंद्र, उम्र 12 वर्ष, जलालपुर, जिला अंबेडकर बताया। सुमित शुक्ला ने कहा कि वह किसी के साथ है। लड़के के साथ वाले अनजान व्यक्तियों को आस पास के कोच में खोज गया लेकिन वह नहीं मिले। वाणिज्य सह टिकट लिपिक सुमन पाल एवं शबाना खातून द्वारा पूछने पर लड़के ने बताया को वह अपने माँ-बाप को बिना बताए घूमने निकाल आया और घूमते समय उक्त लड़के को दो अनजान व्यक्ति मिले जो उसे लेकर मुंबई जा रहे थे। वाणिज्य सह टिकट लिपिक सुमन पाल एवं शबाना खातून ने परिजनों को सूचित कर उक्त लड़के को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के सुपुर्द कर दिया। रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने उक्त लड़के को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन/ प्रयागराज के सुपुर्द कर दिया ताकि उक्त लड़के को परिजनों से मिलवाया जा सके