रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर ने 04 नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपर्द किया

रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर ने 04 नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपर्द किया

ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते अभियान से वर्ष 2024-25 के दौरान बचाए गए 621 बच्चे

वर्ष 2024-25 में कानपुर में बचाए गए 56 लड़कों एवं 41 लड़कियों सहित 97 बच्चे

रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के साथ बच्चों के लिए समर्पित ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के माध्यम रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में में अनवरत अभियान चलाती है । प्रयागराज मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 621 बच्चों को रेल गाडियों/रेलवे परिक्षेत्र से बचाकर उनके परिजनों/एनजीओ/चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द किया गया है । इनमें से वित्तीय वर्ष 2024-25 में रेलवे सुरक्षा बल की प्रयागराज यूनिट ने 234 बच्चे, मिर्जापुर यूनिट ने 109 बच्चे, कानपुर यूनिट ने 97 बच्चे, अलीगढ़ यूनिट ने 39 बच्चे, प्रयागराज छिवकी यूनिट ने 23 बच्चों को बचाकर उनके परिजनों/एनजीओ/चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द किया । रेलवे सुरक्षा बल के अथक प्रयासों से परिजनों से बिछुड़े, अपने घर से भागकर अथवा बहकाकर लाए गए हजारों बच्चों को प्रतिवर्ष बचाकर उनके परिजनों तक पहुँचाने में महती भूमिका अदा कर रही है ।

इसी क्रम मे दिनांक 15.04.2025 को हेल्प लाइन, प्रयागराज से प्राप्त सूचना के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल/ कानपुर की उप निरीक्षक, आरती कुमारी ने शिकायतकर्ता संतोष कुमार शिकायतकर्ता से संपर्क करने पर शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी बहन प्रियंका गाड़ी संख्या 12436 आनद विहार-जयनगर गरीबरथ में आनंद विहार से समस्तीपुर तक यात्रा कर रही है । उनकी सीट पर 04 नाबालिग बच्चे बैठे हुए है, जो शायद घर से भाग कर आए है, जिसमें 03 लड़कियां तथा 01 लड़का है।

रेलवे सुरक्षा बल/ कानपुर के सहायक उप निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने मेरी सहेली स्टाफ, महिला कांस्टेबल अंजली के साथ गाड़ी संख्या 12436 आनद विहार-जयनगर गरीबरथ को कानपुर पहुँचने पर प्लेटफार्म संख्या -5 पर समय 22:21 बजे अटेंड किया । रेलवे सुरक्षा बल को जी/15 कोच के सीट नंबर -15 पर महिला यात्री एवं 04 नाबालिग बच्चे मिले । बच्चों को गाड़ी से उतारकर रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर पोस्ट पर लाया गया । उप निरीक्षक, आरती कुमारी द्वारा पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः (01) राधा पुत्री जोगेंद्र मिश्र, उम्र- 09 वर्ष, गुड़गांव; (02) लकी पुत्र जोगेंद्र मिश्र, उम्र- 08 वर्ष, गुड़गांव; (03) ज्योति पुत्री रामबली, उम्र- 07 वर्ष गुड़गांव; एवं (04) पूजा पुत्री रामबली, उम्र- 05 वर्ष गुड़गांव; बताया । क्रम संख्या 01 तथा 02 दोनों भाई बहन तथा क्रम संख्या 03 व 04 ने आपस में सगी बहन हैं । बच्चों ने बताया कि उन्हें एक आदमी लेकर स्टेशन आया था और चारों को इस गाड़ी में बिठाकर चला गया, बच्चे उस व्यक्ति को नहीं जानते हैं ।

सहायक उप निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह द्वारा बच्चों द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचित किया गया । परिजनों ने बताया कि वह बच्चों को लेने के लिए कानपुर आ रहे हैं । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चारों बच्चों को खाना खिलवाया गया और उन्हें मेरी सहेली स्टाफ की निगरानी में रखा गया है । रेलवे सुरक्षा बल की उप निरीक्षक अंजना सिंह द्वारा अग्रिम कार्यवाई के लिए बच्चों को चाइल्ड लाइन कानपुर के सुपुर्द कर दिया गया