सरपंच पद उम्मीदवार भगवती देवी के कार्यालय का आज हुवा उद्दघाटन

ग्राम पंचायत पांचवा से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार भगवती देवी धर्मपत्नी महावीर रैगर के कार्यालय का आज विधिवत रूप से पूर्व सरपंच महावीर प्रसाद जांगिड़ ने फीता काटकर उद्धघाटन किया । इस अवसर पर वर्तमान सरपंच नारायण राम देहडू , भूरा राम चेंची , राजू सुंदरियां , मदन सुंदरियां , बाबूलाल बढ़ाडरा , बजरंग शर्मा , कपूर चंद पहाड़िया , संजय शर्मा , अनवर अली , यूनुस खान , सकरुद्दीन , गोमा राम रैगर , मोहन रैगर , खेताराम चेंची , रघुनाथ गुर्जर , पवन काला , बिरदा राम थालोड़ , हनुमान शर्मा आदि उपस्थित थे ।