ग्राम पंचायत में हुए घोटाले पर कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज।

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खजुरिया पचपेड़ा में ग्राम प्रधान रोजगार सेवक एवं सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी कर धन हड़पने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।वादी सुरजीत सिंह निवासी ग्राम पंचायत खजुरिया पचपेड़ा द्वारा 173 वीएनएसएस के तहत कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर एफआईआर की मांग की गई थी जिसपर कोर्ट के आदेश पर बरखेड़ा पुलिस ने ग्राम प्रधान रोजगार सेवक एवं सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।वही जिलाधिकारी पीलीभीत की जांच में 13.69 लाख रुपए का घोटाला सामने आया था।जिसकी रिकवरी के आदेश डीपीआरओ ने दिए थे।