प्रयागराज जंक्शन पर किलेबंदी कर चलाया गया टिकट जाँच अभियान

प्रयागराज जंक्शन पर किलेबंदी कर चलाया गया टिकट जाँच अभियान

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएँ प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, श्री हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध अभियान चलता रहता है । प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को अच्छा भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।

11 अप्रैल को प्रयागराज जंक्शन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक, संजय गौतम के सुपरविजन में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस जांच अभियान में 37 टिकट चेकिंग स्टाफ, 10 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ व 05 राजकीय रेलवे पुलिस स्टाफ ने मिलकर कार्य करते हुये टिकट रहित, अनियमित यात्रा, अवैध वेंडरों, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान, अनबुक्ड लगेज, करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया ।

इस अभियान में कुल 463 यात्रियों को प्रभारित कर 2,79,085/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया | इसमें 157 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 1,35,120/- रूपए, 293 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 1,42,665/- रुपए एवं 13 गन्दगी फ़ैलाने वालों को प्रभारित कर 1300 रुपये वसूल किये गए ।

रेल प्रशासन द्वारा बिना टिकट एवं अनियमित टिकट यात्रा को रोकने के लिए इस तरह के अभियान सघनता से चलाये जायेंगे । रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएँ, कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें | रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है ।