समर्थ प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

समर्थ प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ

बछरावाँ, रायबरेली। समर्थ प्रशिक्षण केंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। यह केंद्र महिलाओं एवं छात्राओं को विभिन्न व्यावसायिक कौशलों में प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल कर रहा है,उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अर्नव घोष (CSR MANAGER- RCCPL Pvt. Ltd.)
कुन्दनगंज एवं वर्ल्डस बुक ऑफ़ लंदन से सम्मानित एड. शुभम द्विवेदी संस्थापक कर्मा लीगल उपस्थित रहे। उन्होंने रिबन काटकर केंद्र का
शुभारंभ किया और प्रशिक्षण की विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री राशिद अत्तारी, शबनम निशा,विशिष्ट अतिथि एड. सौरभ कुमार मिश्रा,ट्रेनर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कोचिंग संचालक ऋषि पांडे और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे समर्थ प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पार्लर, बुनाई, कंप्यूटर, जैसे अनेक क्षेत्रों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, रोजगार मेले, करियर काउंसलिंग तथा स्टार्टअप मार्गदर्शन जैसे कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, यह केंद्र न केवल महिलाओं को प्रशिक्षण देगा बल्कि उन्हें रोजगार के अवसरों से भी जोड़ेगा। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है। समारोह में केंद्र के प्रशिक्षकों और प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उपस्थित जनसमूह ने केंद्र की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय महिलाओं / छात्राओं को बछरावाँ में ही बेहतर भविष्य की दिशा मिलेगी।
समर्थ प्रशिक्षण केंद्र का यह प्रयास निश्चित ही क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।