हरदोई बना बॉलीवुड का हाईकोर्ट, इमरान हाशमी की फिल्म ‘गोधरा अनकट’ की शूटिंग शुरू, RR कॉलेज में दो दिन चलेगा फिल्मी माहौल

हरदोई के आरआर इंटर कॉलेज में इन दिनों बॉलीवुड का सजीव नज़ारा देखने को मिल रहा है। यहां चर्चित अभिनेता इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म गोधरा अनकट की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। कॉलेज को फिल्म के सेट पर हाईकोर्ट का रूप दिया गया है।

इस फिल्म की कहानी गोधरा कांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे निर्देशित कर रहे हैं एमके शिवाक्ष, जबकि निर्माता की जिम्मेदारी संभाली है विजय पुरोहित ने। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ रणवीर शौरी, मनोज जोशी और अक्षिता नामदेव भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

फिल्म की शूटिंग दो दिनों तक चलेगी। खास बात यह है कि इसमें स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका दिया गया है, जिससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिलने जा रहा है।

आरआर कॉलेज के बाहर आम लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों के चलते केवल फिल्म से जुड़े लोग ही अंदर प्रवेश कर पा रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले संडीला में इस फिल्म का कुछ हिस्सा शूट किया जा चुका है। हरदोई में इससे पहले इश्कजादे समेत कई वेब सीरीज की शूटिंग भी हो चुकी है, लेकिन इस बार एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म की मौजूदगी ने शहर को फिल्मी माहौल से भर दिया है।