चोरी के पांच डीप फ्रीजर सहित एक शातिर चोर गिरफ्तार दो फरार

बरेली एक आइसक्रीम फैक्ट्री में रखे पांच डीप फ्रीजर चोरी करने के बाद उनको बेचने जा रहे एक चोर को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने एक गाड़ी में लदे 5 डीप फ्रीजर बरामद कर लिए पुलिस ने गिरफ्तार चोर को जेल भेजा और उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर निवासी सौरभ ग्वाल पुत्र श्याम बाबू को पुलिस ने आज बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर स्थित डीआर आइसक्रीम फैक्ट्री से चोरी किए गए पांच डीप फ्रीजर के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि संजय नगर का रहने वाला आइसक्रीम फैक्ट्री का कर्मचारी मनोज पुत्र जगन्नाथ और उसका साथी गौरव मौके से फरार हो गया पुलिस के अनुसार आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक संजय नगर निवासी अजय प्रकाश गोयल पुत्र ओमप्रकाश कोयल ने पुलिस को सूचना दी की 3 अप्रैल की रात को उनकी फैक्ट्री के ताले तोड़कर पांच डीप फ्रीजर चोरी कर लिए गए हैं उन्होंने बताया कि वह फैक्ट्री में 21 छोटे और तीन डीप फ्रीजर मे आइसक्रीम बनाकर उनकी बिक्री करते हैं पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी और आज सौरभ ग्वाल को एक छोटा हाथी में लदे पांच डीप फ्रीजर के साथ गिरफ्तार कर लिया उसने बताया कि होली के बाद मनोज उसके घर पर गौरव को लेकर आया था उसने कहा कि वह एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करता है जहां पर कई डीप फ्रीजर रखे हैं उसने कहा कि अगर वह साथ दे तो यहां से डीप फ्रीजर चोरी कर उसकी गाड़ी में लादकर उनको एक स्थान पर ले जाने के बाद उनके स्टीकर हटाकर अन्य स्थानों पर महंगे दामों में बेचकर रकम कमाई जा सकती है तब सौरभ ने मनोज का साथ देने का फैसला किया और 3 मार्च की रात को फैक्ट्री का ताला तोड़कर डीप फ्रीजर चोरी कर लिए लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथी मनोज व गौरव मौका देखकर फरार हो गए गिरफ्तार सौरभ ग्वाल ने बताया कि उन्होंने पीलीभीत मे डीप फ्रीजर का सौदा कर दिया था और वह गाड़ी मे लादकर उन्हें पीलीभीत ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि मनोज और गौरव और मोटरसाइकिल पर पहले ही आगे जा चुके थे गिरफ्तार सौरभ ग्वाल को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।