ईडाणा माताजी ने किया अग्निस्नान

मेवल की महारानी के नाम से विख्यात शक्तिपीठ ईडाणा माताजी में मंगलवार को भव्य अग्निस्नान हुआ जिसको देखने आसपास के दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा।

मां ईडाणा के साक्षात दर्शन माने जाने वाले इस अग्निस्नान के दर्शन की खबर मेवल क्षेत्र में जैसे ही आग की तरह फैली, लोग जहाँ थे वही से मंदिर जाने के लिए दौड़ पड़े। और शाम तक दर्शन करते रहे।

करीब एक साल के अंतराल के बाद दोपहर 3.30 बजे से शुरू होकर सायंकाल तक अग्नि की लपटें उठती रही और ईडाणा माताजी के प्रांगण में श्रद्धालुओं का समूह जय माताजी के जयकारे लगाता रहा।

इस दौरान माताजी की त्रिशूलों के बीच जो भी पूजा सामग्री और चढ़ावा था, वो जलकर भस्म हो गई।

ऐसा माना जाता है कि माताजी के येे दर्शन केवल भाग्यशाली भक्तों को ही देखने को मिलते है।