परसा भाटा मुख्य मार्ग में हाइवा एवं कार के मध्य हुई टक्कर..

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी) कोरबा/ बालको-जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभाटा मुख्य मार्ग में एक ट्रेलर वाहन ने कार को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे का सुखद पहलू यह रहा कि इसमें कोई जनहानि सामने नहीं आई है, शनिवार रात 8 बजे के क़रीब परसाभांठा बाजार के समीप ट्रेलर ने स्विफ्ट डिजायर कार को अपनी में चपेट में ले लिया, घटनाक्रम में कार क्षतिग्रस्त हुई है, वहीं लोगों ने घटना क्रम के बाद ट्रेलर वाहनों पर अपना आक्रोश जताया है।