कोरबा में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का सतनामी समाज ने किया गर्मजोशी से स्वागत

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय गुरु खुशवंत साहेब (तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग) तथा छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री एवं समाज के धर्मगुरु माननीय टंकराम वर्मा जीका कोरबा नगर आगमन पर सतनामी समाज के वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारियों ने भव्य एवं गर्मजोशीपूर्ण स्वागतकिया।

इस अवसर पर समाज के लोगों ने दोनों मंत्रियों को पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। समाज की ओर से उपस्थित वरिष्ठजनों ने समाज की गतिविधियों, युवाओं की भागीदारी, शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े, नारायण लाल कुर्रे, यू.आर. महिलांगे, आर.डी. भारद्वाज, नरेश टंडन, राजेश लहरे, बबलू डहरिया, सुनीता पाटले, सरजू अजय राज महंत, रामचंद्र पाटले, जेपी कोसले, लखनलाल लहरे, त्रिवेन्द्र आदिलेसहित समाज के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेबने कहा ?

?सतनामी समाज छत्तीसगढ़ की सामाजिक चेतना का प्रतीक है। समाज की किसी भी समस्या के समाधान के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। लेकिन विकास का असली रास्ता तभी खुलेगा, जब हम सब संगठितहोकर एक दिशा में आगे बढ़ेंगे।?

वहीं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जीने अपने वक्तव्य में कहा कि सतनामी समाज ने सदैव समानता, शिक्षा और सामाजिक एकता का संदेश दिया है, जिसे आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर राजनीतिक जगत से भी कई गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, दिनेश वैष्णव,तथा प्रकाश पालीवालप्रमुख रहे।

कार्यक्रम के अंत में समाज के पदाधिकारियों ने दोनों मंत्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया और यह विश्वास जताया कि शासन के सहयोग से समाज के विकास कार्य और गति पकड़ेंगे।

(संवाददाता: समीर खूंटे, कोरबा)