हरदोई में SP ने दंगा नियंत्रण योजना का किया निरीक्षण, आमजन से वार्ता कर सुरक्षा का दिलाया एहसास, संवेदनशील इलाके में ड्रोन से की गई निगरानी

हरदोई में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा दंगा नियंत्रण योजना के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना शाहाबाद क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पैदल गश्त कर आमजन से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिलाया।
निरीक्षण के दौरान ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी भी की गई, जिससे संवेदनशील क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जा सका। पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी शाहाबाद दीक्षा जोशी, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा, तथा विभिन्न थानों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे। इनमें थाना प्रभारी बेहटा गोकुल, शाहाबाद, मंझिला, पाली, पचदेवरा और लोनार के अधिकारी शामिल थे।
इस अभियान का उद्देश्य जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना था। पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी। इस दौरान पुलिस बल पूरी तरह सतर्क नजर आया और सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी गई।