हेमाद्री स्नान,निकली भव्य पंचकोशी यात्रा।

भैंसवा माताजी- मालवांचल के प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ माता बिजासन धाम पर आयोजित होने वाले भव्य 108 कुंडी श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए आज यज्ञ आहुति पर बैठने वाले यजमानों द्वारा हिमाद्री स्नान किया गया इस अवसर पर यज्ञाचार्य पंडित इंद्रजीत पाराशर एवं यज्ञ आचार्य श्री संजय कृष्ण व्यास ग्राम आचार्य पंडित श्याम पाठक द्वारा वैदिक विधि विधान से मंत्रोचार के साथ हिमाद्री स्नान संपन्न कराया गया,वही आज परंपरा अनुसार चलती आ रही पंचकोसी परिक्रमा यात्रा निकल गई जिसमें करीब 2000 महिलाओं ने भाग लिया यात्रा खेड़ापति हनुमान जी की पूजन पश्चात प्रारंभ हुई जिसमें सांसद रोडमल नागर शामिल हुए सांसद रोडमल नागर पूरे समय परिक्रमा यात्रियों के साथ परिक्रमा करते हुए जयकारा लगाते चले सांसद रोडमल नागर द्वारा बताया गया कि आज हम सब ने मिलकर विश्व शांति के लिए माता बिजासन की विशाल पहाड़ी की पंचकोशी यात्रा की जो परंपरागत चली आ रही है उक्त परिक्रमा यात्रा माता के आशीर्वाद से उत्साह के साथ संपन्न होती है सभी माता बहने बहुत बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेती है उक्त यात्रा 30 वर्ष पूर्व स्वर्गीय पंडित मनोहर प्रसाद शर्मा द्वारा शुरू की गई थी मां बिजासन के भव्य दिव्य मंदिर निर्माण के साथ अन्य प्रकल्पों में परिक्रमा पथ बनाने का हमारा संकल्प पूरा हो रहा है परिक्रमा पथ पर 52 शक्तिपीठों की स्थापना करने का प्रस्ताव भी रखा गया है,!
यह आपको बता दे कि आज गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर रविवार के दिन सुबह 8:00 बजे अरनिया मार्ग से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ होगा जो बस स्टैंड देव महाराज मंदिर हनुमान मंदिर के सामने होते हुए विजयनगर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने होते हुए मां बिजासन मंदिर तक पहुंचेगी कलश यात्रा को भव्य बनाने के लिए ढोल डीजे की व्यवस्था की गई है!
कलश यात्रा के प्रभारी पुखराज नागर द्वारा बताया कि कलश यात्रा में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल एवं क्षेत्रीय सांसद रोडमल जी नागर शामिल होंगें!
राम कथा पंडाल प्रभारी हेमराज सिंह नागर ने बताया कि कलश यात्रा के तुरंत बाद राम कथा का भव्य शुभारंभ होगा नौ दिनों तक चलने वाली राम कथा प्रसिद्ध राम कथा मर्वज्ञ पंडित श्यामस्वरूप मानवत मुखारविंद से होगी रोज कथा 12:00 से 3:00 तक चलेगी दिनांक 6 अप्रैल को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ कथा समापन होगी अत सभी भक्तों से आग्रह है कि कलश यात्रा एवं राम कथा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेवे!यज्ञशाला के प्रभारी घनश्याम पटवारी ने बताया कि यज्ञशाला में की समस्त प्रकार कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं आज से यज्ञशाला में यजमान प्रवेश के साथ ही यज्ञ प्रारंभ हो जावेगा!