थाना बोडा पुलिस की कार्रवाई — पाँच सटोरिए गिरफ्तार, ₹3.31 लाख का मशरूका जब्त

राजगढ़। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बोडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।अति. पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम ने ग्राम मण्डावर में दबिश देकर पाँच सटोरियों को पकड़ा है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति सट्टा खिलाने का कार्य कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से बाबू पुरी, कैलाश गिरि, पूनमचंद वर्मा, सोनू मालवीय और लखन वर्मा को गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से 25 सट्टा पर्चियाँ, लीड पेन, कार्बन पेपर, ₹31,000 नकद, दो मोटरसाइकिलें एवं चार मोबाइल फोन सहित कुल ₹3,31,000 का मशरूका जब्त किया गया।सभी के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।इस सराहनीय कार्य में सउनि मांगीलाल शिवहरे, आरक्षक कपिल अटारिया, सुनील सोलंकी, धर्मेन्द्र जाटव, महिला आरक्षक सुमन सिंह, पर्वत सिंह रुहैला एवं मुलायम सिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।