अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर ने बाटी ईद के सामान की कीटे

बरेली अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी ने ईद के मौके पर जरूरतमंद लोगों को बाटी ईद के सामान की कीटे। शारिक अब्बासी का कहना है कि अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकीत अब्बासी ने हमें बताया है जब भी कोई अच्छा काम करने की इच्छा करें तो समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करना चाहिए वही सबसे बड़ा सवाब का काम है यही काम हमारे दुनिया आखिरत में काम आएंगे ईद के पवित्र मौके पर कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी व भाजपा महानगर पूर्व सह मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा बरेली ने कुछ ईद का सामान जरूरतमंदों को घर बुलाकर देने का काम किया ईद का पर्व सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए विशेष महत्व रखता है आज भी घनी आबादी में कुछ लोग ऐसे हैं जिनके यहां सिर्फ सेवई तक नहीं बन पाती और बाकी सामान तो बहुत दूर की बात है शारिक अब्बासी ने इसी भावना को आगे बढ़ते हुए समाज के उन वर्गों तक सहायता पहुंचाई जो अक्सर अनदेखी रह जाते हैं ईद की किट बांटने का उनका निर्णय इस बात को दर्शाता है कि वह सच्चे अर्थो में सेवा करना चाहते हैं उनकी इस पहल ने समुदाय ने एक सकारात्मक संदेश फैलाया है शारिक अब्बासी और उनकी टीम का यह कार्य अन्य लोगों को भी प्रेरित करता है कि समाज की जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे बड़े और ईद में जरूरतमंदों का सहयोग करें।