ईदगाह में एसपी सिटी ने किया निरीक्षण, बोले- माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बिजनौर: रमजान के पवित्र महीने के अंतिम शुक्रवार अलविदा जुमा और आगामी ईद के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने ईदगाह और जामा मस्जिद का निरीक्षण किया और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

अलविदा जुमा और ईद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

ईदगाह और मस्जिदों में अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा। एसपी सिटी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि भीड़भाड़ से कोई समस्या न हो।

अफवाहों पर होगी सख्त कार्रवाई

एसपी सिटी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अगर कोई भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की

सीओ की जिम्मेदारी तय, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

प्रशासन ने सभी सीओ को उनके सर्किल की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। किसी भी गड़बड़ी या सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी थाना क्षेत्र में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है कि ईद और अलविदा जुमा शांति और भाईचारे के साथ मनाए जाएं।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250327_161839_514.sdocx-->