पुलिस मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, एक घायल

बरेली। पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें से एक तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गिरफ्तार तस्करों के पास से गौ वंशीय पशु को काटने के औजार व अवैध हथियार बरामद हुए। सुभाष नगर थाना क्षेत्र में इटऊआ से फत्तेपुर जाने वाले मार्ग पर बिती रात पुलिस ने मुखविर की सूचना के बाद एक कार को रोकने की कोशिश की तब गौ तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फत्तेपुर के जंगलों की तरफ भागने लगे लेकिन पुलिस ने जब पीछा किया और जवाबी कार्यवाही की तब रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला समिया बेलदारान में मजार टाट के पास रहने वाला मोहम्मद असलम पुत्र असगर अली पैर में गोली लगने से घायल हो गया पुलिस ने उसे और उसके साथी प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बानखाना निवासी अफाक उर्फ आशू पुत्र स्वर्गीय हनीफ और क्षेत्र के मोहल्ला मलूकपुर स्थित मसूरी मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद शफीक उर्फ़ ननका पुत्र तुल्लन खा को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस ने गौवंशीय पशुओं को काटने के औजार तमंचा कारतूस और खोखा आदि बरामद किया गिरफ्तार किए गए मोहम्मद असलम ने बताया कि 18 मार्च की रात को उसने अपने साथी गंज थाना क्षेत्र में फूलों की बगिया निवासी सुहेल उर्फ लाला पुत्र नन्हे, बजरिया खानसामा निवासी यासीन पुत्र शहीद मूल्ला उर्फ नन्हे और फूलों की बगिया निवासी सिकंदर पुत्र शौकत अली के साथ मिलकर गौकशी की घटना को अंजाम दिया था जिसका मुकदमा थाने में दर्द है पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।