बरेली सिटी की तृतीय तिमाही बैठक एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इज्जतनगर के बरेली सिटी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में राजभाषा स्टेशन कार्यान्वयन समिति, बरेली सिटी की तृतीय तिमाही बैठक एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 नवम्बर,को अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.एस. चौहान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में राजभाषा की प्रगति एवं कार्यकलापों से संबंधित चर्चा की गई। इस अवसर स्वास्थ्य शिविर में रेल कर्मियों का कुल 21 लाभार्थी आये जिसमें 10 आश्रित एवं 11 कर्मचारियों का सामान्य परिक्षण, रक्त चाप एवं रक्त शर्करा की जांच की गई। जाँच में उच्च रक्तचाप के 3, मधुमेह के 2, त्वचा फंगल संक्रमण का 1 सहित बुखार एवं गला संक्रमण से पीड़ित मरीज पाये गये। सभी मरीजों को आवश्यक उपचार के साथ दवाये एवं सलाह दी गई।

स्टेशन राजभाषा बैठक में शराब के दुष्प्रभाव विषय पर एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.एस. चौहान ने शराब से होने वाले दुष्प्रभाव और शराब से पारिवारिक एवं सामाजिक प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में उपस्थित लाभार्थियों व आगुंतको को शराब के सेवन के आदी को कैसे परिवार, करीबी मित्र, काउंसिल, परामर्श और सहयोग द्वारा शराब की लत से मुक्त कर सकते हैं।