आर्ट स्टूडियो ने महिला दिवस पर किया प्रतिभाओं का सम्मान

आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आर्ट स्टूडियो, कालका माता रोड, उदयपुर के द्वारा उदयपुर शहर में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम कालका माता रोड आर्ट स्टूडियो पर सांय 4 बजे से 9:00 तक रहा।उक्त कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों जिसमे कविता, कहानी, मिमिक्री,गायन,कॉमेडी में आमंत्रित प्रतिभागी ने अपनी प्रस्तुतियाँ दि। ये प्लेटफॉर्म विशेष रूप से महिलाओं के लिए रखी गई थी। अन्य कार्यक्रमों में उदयपुर की सिंगर श्रेया पालीवाल जोकि फॉल्क है और संचालन जितेंद्र मालवीय एवं उनके समूह ने भी अपनी प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम का उद्देश्य उन महिलाओं को प्रोत्साहन देना है जो विभिन्न क्षेत्रो में अपने योगदान देती आई है।जो शांत प्रहरी की तरह सामाजिक बदलाव हेतु कार्य कर रही है। आर्ट स्टूडियो की कोशिश है कि दूसरी महिलाओं को भी इनसे प्रोत्साहन मिले और जागरूकता बड़े। इसी सामाजिक पहचान देने के उद्देश्य से आर्ट स्टूडियो ने महिला दिवस का दिन चुना है।सम्मानित होने वाली महिलाओं में नेहा कुमावत, कुसुम सिंह, ज्योति पंवार,पूनम भू, करुणा दशोरा,राजनंदिनी शर्मा, शिखा बम्ब, मंजू सोलंकी, मुस्कान मेहता, जागृति नागदा, अरुणा सुराणा, मनाली कँवर राव है।
नारी शक्ति सम्मान हमारे विशेष अतिथियों के द्वारा किया गया जिसमें श्रीमती रतन पामेचा रोटेरियन रोटरी क्लब मीरा, सुरभि मेनारिया धींग, अध्यक्ष रोटरी क्लब वसुधा,अध्यक्ष मनजीत सिंह संधू शिक्षाविद, डॉ ऋतु वैष्णव संस्थापक वजूद संस्थान के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पुकार फाउंडेशन ने भी इको फ्रेंडली होली एवं पेड़ लगाओ अभियान के तहत जागरूकता में अपनी प्रस्तुति रखी थी और साथ ही सभी को पोधा उपहार स्वरूप भेंट की। इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक रहे नूपुर बासु,निखिल नागर,राहुल वैष्णव, गौरव नागदा, आर्ट स्टूडियो के सभी सहयोगियों नेे भाग लिया।