भगवा लव ट्रैप में मुस्लिम युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दिल्ली में बेचने के इरादे से घर से भगा ले गया  राजू मिस्त्री नामक व्यक्ति जो कि पहले से शादीशुदा है

बरेली के थाना किला. क्षेत्र का एक मामला प्रकाश मे आया है जिसमें परिवार दुआरा जानकारी दी गई की 15 मार्च को दूसरे समुदाय का राजू मिस्त्री नाम का व्यक्ति जो के पहले से शादीशुदा है मिलक नवदिया थाना क़िला निवासी मुस्लिम युवती को भगवा लव ट्रैप के तहत अपने प्रेम जाल में फंसाकर भागकर ले गया है युवती के घरवालों की तरफ़ से थाना क़िला में आरोपी राजू मिस्त्री के ख़िलाफ़ नामज़द शिकायती पत्र दिया गया लेकिन अभी तक उस शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की गई । युवती ने अपने बेचने ख़बर ख़ुद 16 मार्च को अपने मोबाइल से फ़ोन करके अपने घरवालों से कहा कि मुझे राजू ने मुझे 1 गोदाम में बंद कर रखा है, ये मुझे बहुत ज़्यादा, बहुत बुरी तरह मार-पीट रहा हैं और मुझे दिल्ली बेचने के बात कर रहा था उसी दिन शाम को युवती का एक और कॉल आया जिसमें युवती ने कहा कि मुझे बचा लो जिसके बाद युवती का मोबाइल बंद हो गया और अभी तक उसका मोबाइल ऑन नहीं हुआ है और न ही युवती कोई पता चल सका है। थाना क़िला में युवती के घरवालों की तरफ़ से दिए गए शिकायती पत्र में इन सारी बातों का खुलासा किया गया लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस की तरफ़ से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई सिर्फ़ गुमशुदगी लिख कर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया और उल्टा युवती के ही घरवालों पर दबाव बनाया कि वह सिर्फ़ अपनी लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराएं इस पूरे मामले में क़िला पुलिस का यह एक नया और अनोखा खेल सामने आया जिसमें क़िला पुलिस को पीड़ित परिवार की तरफ़ से सारी जानकारी मुहैया कराने के बावजूद भी क़िला पुलिस ने आरोपी के व्यक्ति खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा पंजीकृत नहीं किया उल्टा शिकायती पत्र को बदलवा कर गुमशुदगी दर्ज करा कर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया अब बड़ा सवाल यह है ये मामला भगवा लव ट्रैप का है, इसी लिय क़िला पुलिस कार्रवाई करने कतरा रही है है ,अगर यह मसला लव जिहाद का होता, तो क्या तब भी क़िला पुलिस यही रवैया अपनाती और मामले में इसी तरह की कार्यवाही करती.जब किला पुलिस दुआरा कोई मदद नहीं मिली तो पीड़ित परिवार इस मसले को लेकर दरगाह आला हज़रत से जुड़े संगठन के जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के पदाधिकारी मोईन ख़ान से मिला और पूरी बात मोईन ख़ान को बताई जिसके बाद इस प्रकरण में मोईन ख़ान ने क्षेत्राधिकारी द्वितीय से बात कर कहा कि इस मसले को गंभीरता से लेते देख ले इससे पहले लड़की के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए, और जल्द से जल्द लड़की को बरामद करके परिवार के सुपुर्द किया जाए और अपहरण करने वाले व्यक्ति राजू मिस्त्री के ऊपर तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाए।