नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 19 पथरीपारा के मंगल भवन में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

कोरबा। मंगल भवन मे आए फंड का उपयोग करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से अब भवन और गार्डन की सतत निगरानी हो सकेगी, जिससे असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा और चोरी जैसी घटनाओं पर रोकथाम संभव हो सकेगी।

निगरानी से बढ़ेगी सुरक्षा, अपराधों में आएगी कमी-

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से मंगल भवन और उसके आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया था, जिससे कई बार चोरी और अन्य अवांछित घटनाएं घटित हुईं। मंगल भवन सार्वजनिक आयोजनों के लिए उपयोग किया जाता है, जहां शादी, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। ऐसे में सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय थी।

सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से अब पूरे भवन और गार्डन क्षेत्र की रिकॉर्डिंग होगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। इस पहल से स्थानीय नागरिकों ने राहत महसूस की है।

पार्षद मुकेश राठौर का बयान-

इस संबंध में वार्ड पार्षद मुकेश राठौर ने कहा,

"वार्ड के नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। मंगल भवन और गार्डन क्षेत्र में चोरी और असामाजिक गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगल भवन के लिए प्राप्त फंड का सदुपयोग कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इससे भविष्य में वार्ड के लोग सुरक्षित महसूस करेंगे और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई हो सकेगी।"

स्थानीय नागरिकों ने जताई खुशी-

सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से वार्ड के नागरिकों ने संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अब मंगल भवन और गार्डन सुरक्षित रहेंगे, जिससे लोग बेझिझक अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे।

नगर निगम प्रशासन एवं पुलिस विभाग से भी नागरिकों ने अपील की है कि इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...