कोरबा नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप: नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी) बालको/कोरबा-नगर पालिक निगम कोरबा में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव को एक विस्तृत पत्र लिखते हुए खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष साहू ने पत्र में उल्लेख किया है कि वार्ड क्रमांक 37, रामपुर क्षेत्र स्थित सिंचाई कॉलोनी में जल संसाधन विभाग द्वारा ₹170.59 लाख की लागत से सेप्टिक टैंक, नाली और पुलिया के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य पूरी तरह जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आता है, लेकिन पिछले 8 से 10 दिनों से नगर निगम की पोकलेन मशीन का उपयोग इन कार्यों में किया जा रहा है।

कृपाराम साहू ने सवाल उठाया है कि जब कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा कराया जा रहा है, तो उसमें नगर निगम की मशीनरी और संसाधनों का उपयोग किस अनुमति से किया गया? यह पूरी प्रक्रिया भ्रष्टाचार और विभागीय मिलीभगत की ओर इशारा करती है। उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदार के बीच सांठगांठ कर सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे शासन को आर्थिक क्षति हो रही है।