उदयपुर से बाल कलाकार के रुप मे एक ही नाम विप्रा मेहता-बाल कलाकार की कहानी खुद उसकी जुबानी

राजस्थान में झीलों की नगरी के नाम से ख्याति प्राप्त शहर है उदयपुर ओर इसी शहर का नाम रोशन यहाँ की बाल कलाकार विप्रा मेहता कर रही है । विप्रा मेहता ने हिवड़े से दूर मत जा फ़िल्म में मात्र 6साल की उम्र में राजस्थान की सुपर स्टार नीलू के बचपन के किरदार के साथ फिल्मी केरियर की शुरुवात की ।


उसके बाद सपेरण धारावाहिक में 51 धारावाहिक तक मुख्य किरदार के रुप मे अभिनय किया जिसका प्रसारण जी मरुधरा राजस्थान पर हुवा ओर दर्शकों ने उसे पसंद भी किया ।

उसके बाद में राजू राठौड़, थे मारे कोन लागे, भोज भगड़ावत भारत में दर्शकों तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी उसके बाद राजस्थानी धारावाहिक कुमकुम रा पगल्या में आई माता का किरदार निभाया जो राजस्थान दूरदर्शन के जरिये लोगो को देखने को मिला । हिंदी फिल्म साको 363 जो खेजड़ी के पेड़ों पर बनी फिल्म में स्नेहा उल्लाल की बड़ी बेटी का रोल किया है ।

हाल ही में विप्रा मेहता भुवनेश्वर उड़ीसा में नन्ही परी मिस इंडिया में राजस्थान से भाग लिया था वहां पुरे भारत में टॉप 10 में स्थान पर रही ओर हाल में जयपुर में मिस आइकोनिक राजस्थान में टॉप 4 में स्थान प्राप्त किया ।

जल्द ही वो बड़े मुकाम हासिल करने कि तैयारी कर रही है साथ में मुंबई में वो जल्द कदम रखेगी ओर जल्द ही वो मॉडलिंग में और हिंदी सिनेमा के लिए मुंबई में जा रही है वर्तमान में विप्रा मेहता डिप्लोमा कोर्स कर रही है ।

विप्रा मेहता का कहना है ये सब मेरे पापा दतात्रेय मेहता ,मम्मी लता मेहता एवम दीदी हंसिका मेहता के अलावा पुरे परिवार का सपोर्ट मिलने से ही सम्भव हो पाया है ।