तालदेवरी के पंचों की होली: रंगों से ज्यादा हंसी की बौछार!

तालदेवरी, बम्हनीडीह

  • होली का रंग, अबीर-गुलाल और नवनिर्वाचित पंचगण के संग...🤦

ये मेल जब एक साथ हुआ, तो पूरा गांव ठहाकों से गूंज उठा! ग्राम पंचायत तालदेवरी के वार्ड क्रमांक 1 से 19 तक के नवनिर्वाचित पंचों ने पहली बार मिलकर होली का जश्न मनाया, लेकिन यह होली सिर्फ रंगों की नहीं, बल्कि हंसी-ठिठोली और मज़ेदार हादसों की भी गवाह बनी।😆

चर्चा में पंचों की रंगभरी बैठक😄
गांव के चौपाल में पंचों की विशेष बैठक बुलाई गई, लेकिन यह कोई गंभीर मीटिंग नहीं थी, बल्कि होली के बहाने रंग-गुलाल से भरी महफिल थी। वार्ड क्रमांक 16 के पंच हरबचन खूंटे जी ने जैसे ही अपनी सफेद धोती पर पहला गुलाल झेला, वैसे ही उनके मुंह से निकला? "अरे, ये प्रस्ताव पास कैसे हो गया!" पूरा माहौल ठहाकों से भर गया।

गुलाल से गुमशुदा पंच🤭
वार्ड 5 के पंच रथराम खूंटे जी की किस्मत सबसे ज्यादा चमकी! उन्हें रंग लगाने के चक्कर में गांव के लड़कों ने ऐसा सर से पैर तक पोत दिया कि पहचानना मुश्किल हो गया। कोई उन्हें वार्ड 2 का पंच समझ बैठा तो किसी ने उन्हें गांव का अतिथि मान लिया। आखिरकार जब उन्होंने हाथ जोड़कर अपनी पहचान बताई, तब जाकर मामला शांत हुआ।

पानी डालने की साजिश फेल🤔
होली में रंग के साथ पानी डालने का मज़ा भी अलग होता है। वार्ड 17 के पंच गनपद खूंटे जी ने जैसे ही बाल्टी उठाई, वैसे ही उनका पैर फिसल गया और वो खुद ही रंग-बिरंगे पानी में जा गिरे। पूरे गांव ने तालियां बजाकर इस 'अचानक हुए रंग-अभिषेक' का स्वागत किया। वार्ड क्रमांक 15 के पंच कलेश्वर खूंटे जी बोले? "चलो, पंच बनने का पहला स्नान हो गया!"

वार्ड 19 के पंच बने रंगमंच🤪
वार्ड 19 के पंच परसराम दिवाकर जी ने सोचा था कि वे सबसे चतुराई से रंगों से बच जाएंगे। लेकिन गांव के होली प्रेमियों ने उन्हें घेरकर ऐसा रंग लगाया कि उनकी शक्ल ही बदल गई। बाद में जब उन्होंने खुद को आईने में देखा, तो बोले? "ये कौन है?" जवाब मिला? "आप ही हो पंच जी, लेकिन एडवांस वर्जन में!"

संकल्प भी, संकल्पना भी!
होली के इस रंगारंग माहौल में पंचों ने ठहाकों के बीच एक खास संकल्प लिया? "जैसे हमने होली में एकता के रंग बिखेरे हैं, वैसे ही पूरे कार्यकाल में गांव के विकास में रंग भरते रहेंगे!"

गांव के लोगों का कहना है कि ऐसा पंचायती ठहाका उन्होंने पहली बार देखा। पंचगणों की होली ने पूरे तालदेवरी में हंसी का ऐसा माहौल बना दिया, जिसे लोग सालों तक याद करेंगे!

नोट: यह पूरी तरह से हास्य एवं मनोरंजन के उद्देश्य से किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत भावना को ठेस पहुंचाना उद्देश्य नहीं है।

ग्राम पंचायत तालदेवरी से समीर खूंटे की रिपोर्ट...