बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया होली का उत्सव

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया होली का उत्सव

बिल्सी : बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ होलिकोत्सव मनाया गया। विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, राज कुमार गुप्ता व विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय, विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने राधा-कृष्ण पर आधारित मन-मोहक झांकी पर पुष्प-वर्षा करते हुए कार्यक्रम शुभारम्भ किया राधा-कृष्ण और सखियों का रूप रखे बच्चों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया इसके पश्चात बच्चों को होली के महत्व के बारे में बताया कि होली का त्यौहार मनाने के पीछे क्या कारण है तथा सावधानीपूर्वक होली का त्यौहार मनाने का सन्देश दिया | रंगों के त्योहार होली पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर-पुष्पवर्षा कर धूम-धाम से ब्रज की होली खेली । स्कूल के सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाया। अंत में सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी।

विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने होली के रंगों का महत्व और उस दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है तथा उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसलिए हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि त्योहारों का आयोजन पर्यावरण के अनुकूल हो |

प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों को टीका लगाया और मुंह मीठा करवाकर सभी को होली की शुभकामनांए दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि होली उत्सव का दिन है। यह वह दिन है, जिसे पूरे भारत के लोगों द्वारा और दुनिया के कई अन्य हिस्सों में रंगों के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। होली को रंगों के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, सभी लोग आपसी मन-मुटाव को भुलाकर तथा पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एक-दूसरे के साथ प्रेम से होली का त्यौहार मनाएं |

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक गजेन्द्र पाल सिंह, अमित माहेश्वरी तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।