पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह बरेली परिक्षेत्र बरेली के दिशा निर्देशन में आइजीआरएस पर की गई शिकायतों का उत्तर प्रदेश में समाधान कराने में शासन द्वारा जारी की गई रैंकिंग में बरेली परि

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह बरेली परिक्षेत्र बरेली के दिशा निर्देशन में आइजीआरएस पर की गई शिकायतों का उत्तर प्रदेश में समाधान कराने में शासन द्वारा जारी की गई रैंकिंग में बरेली परिक्षेत्र ने सातवीं बार प्रथम स्थान किया प्राप्त।

पीलीभीत 22वें नंबर पर तथा पीलीभीत का करेली थाना जिले में प्रथम आया।


डॉ0 राकेश सिंह,पुलिस महानिरीक्षक,बरेली परिक्षेत्र,बरेली के कुशल दिशा निर्देशन में शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS) के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण पर शासन द्वारा जारी की गई रैंकिंग में माह फरवरी ? 2025 में बरेली परिक्षेत्र ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।आपको बताते चलें विगत सात माह(अगस्त,सितम्बर, अक्टूबर,नबम्बर,दिसम्बर-2024 व जनवरी फरवरी- 2025) में लगातार बरेली परिक्षेत्र द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।माह फरवरी 2025 में बरेली परिक्षेत्र के जनपद बरेली ने 66 वां,जनपद बदायूँ ने 9 वां,जनपद शाहजहांपुर ने 15 वां,जनपद पीलीभीत ने 22 वां स्थान प्राप्त किया है तथा परिक्षेत्र के जनपद पीलीभीत के थाना करेली ने संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में लगातार विगत छः माह में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर परिक्षेत्र कार्यालय में कार्यरत आईजीआरएस कर्मी उ0नि0 शालू, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमरेन्द्र कुमार व आरक्षी सलिल सक्सेना को नगद पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। परिक्षेत्र के जिन जनपदों / थानों का आईजीआरएस के जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदर्शन संतोषजनक नही रहा है उनके कार्यो की समीक्षा की जायेगी।