होली पर्व पर यात्रियों की स्पेशल ट्रेन का संचालन

होली पर्व पर यात्रियों की स्पेशल ट्रेन का संचालन

रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया

1. 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार -साबरमती द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक (07 ट्रिप) साबरमती से गुरूवार व रविवार को 17.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार व सोमवार को सुबह 3.40 पर जयपुर और 17.00 बजे हरिद्वार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.25 से 31.03.25 तक (07 ट्रिप) हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को 21.00 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 22.30 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

2. 04725/04726, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या 04725, हिसार-हडपसर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक (04 ट्रिप) हिसार से रविवार को 05.50 बजे रवाना होकर दोपहर 12.40 पर जयपुर और अगले दिन सोमवार को 10.45 बजे हडपसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, हडपसर-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.25 से 31.03.25 तक (04 ट्रिप) हडपसर से सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.25 बजे हिसार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सदुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, उधना,वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

3. 04416, दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल एक तरफा

गाडी संख्या 04416, दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 को दिल्ली सराय से 08.10 बजे रवाना होकर दोपहर 13.20 पर जयपुर और रात 23.20 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अलवर, जयपुर, अजमेर, आबूरोड व पालनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।