डीएसए ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

डीएसए ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

प्रयागराज मण्डल में डीएसए ग्राउंड में ऑल इंडिया वेटरेनस फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ 07.03.2025 को किया गया । इस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल और 09.03.2025 को खेला जाएगा । इस फुटबॉल टूर्नामेंट में 8 टीमें प्रयागराज केबल, यंगस्टार वेटरन, पूर्वी कोलकाता, उत्तराखंड मास्टर्स, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, उत्तराखंड मास्टर्स, प्रयागराज मास्टर्स एवं वाराणसी वेटरन टीमें भाग ले रही हैं ।07.03.2025 आयोजित मैचों में मंडल रेल प्रबंधक ने 01 गोल एवं राकेश यादव ने 01 गोल किया ।

07.03.2025 को खेले गये मैच के परिणाम निम्नांकित हैं:

प्रथम मैच: प्रयागराज केबल 4 ने यंगस्टार वेटरन 1 से हराया
द्वितीय मैच: पूर्वी कोलकाता 2 ने उत्तराखंड मास्टर्स 0 से हराया
तृतीय मैच: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज 1 ने उत्तराखंड मास्टर्स 1 का मैच ड्रॉ
चतुर्थ मैच: प्रयागराज मास्टर्स 4 ने वाराणसी वेटरन 0 से हराया