नवागत उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने संभाला कार्यभार,मेले की व्यवस्थाएं रहेगी चाक चौबंद, परिक्रमार्थियों साधू संतो को नही होगी किसी भी तरह की असुविधा।

नवागत उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र

सीतापुर / जनपद की मिश्रित तहसील में दो दिन के मेहमान बनकर आए उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी का या दुर्भाग्य कहें या सौभाग्य उनका स्थानांतरण शासन स्तर से पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के लिए कर दिया गया है । उनके रिक्त हुए पद पर उपजिलाधिकारी के रूप में सोनभद्र जनपद से स्थानांतरित होकर आए उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया है । ज्ञातब्य हो कि महर्षि दधीचि की पौराणिक तपोस्थली वाले इस तहसील मुख्यालय पर वर्तमान समय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन मांस के दौरान होने वाली धार्मिक होली परिक्रमा मेला का आयोजन संपन्न होना होने जा रहा हैं । प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से संचालित हो रही हैं । जिसमें लाखों परिक्रमार्थियों , साधू , संतो के शामिल होने की संभावनाएं बनी हुई है । यहां तहसील में उपजिलाधिकारी पद का चार्ज संभालने के बाद संवाददाता के प्रश्नों का उत्तर देते हुए नवागत उपजिलाधिकारी श्री मिश्र ने बताया है । कि वह मूलत जनपद जौनपुर के रहने वाले हैं । और मिश्रित तहसील आने के पहले जनपद बनारस और सोनभद्र में उपजिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं । धार्मिक होली परिक्रमा मेला के बाबत पूछने पर बताया है कि सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहेगी । उनकी देख रेख में परिक्रमार्थियों साधू , संतों को कोई असुविधा नहीं होने पाएगी । मेला व्यवस्थाओं पर दुर्व्यवस्थाओं का कलंक लगाने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा ।